सिंगरौली । विकास खण्ड बैढ़न के सखौहां एवं सिंगाही में डायरिया के प्रकोप के चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति आज जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बिलौंजी-बैढ़न में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सखौहां जनपद सदस्य पारसनाथ प्रजापति ने चिकित्सकों पर इलाज के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि बैढ़न विकास खण्ड के सखौहां एवं सिंगाही में डायरिया के प्रकोप से दर्जन भर लोग बीमार हो गए थे और एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई थी। वही गंभीर रूप से बीमार मरीजों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा था कि सखौहां गांव के कमल पनिका उम्र 55 वर्ष मौत हो गई। जनपद सदस्य ने सीएमएचओ से बात कर इस पर चिकित्सकों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये कहा कि कमल का समुचित तरीके से इलाज नही हुआ। जिसके चलते मौत हो गई।