सिंगरौली । पुलिस अधिक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में चौकी प्रभारी नौडिहवा ने गांजा तस्कर को 885 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार कर सफलता हासिल की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सउनि रमेश साकेत पुलिस चौकी नौडिहवा को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी की ग्राम तमई का गुलाब बैस पिता बच्चूलाल बैस उम्र 55 वर्ष निवासी तमई मादक पदार्थ गांजा लेकर पड़री तरफ बिक्री करने के लिए जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर सउनि रमेश साकेत हमराह स्टॉप व अन्य को लेकर पड़री तिराहे के आगे घेरा बंदी कर आरोपी को दबोचा।
आरोपी के पास से पन्नी से मादक पदार्थ गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा 8/20 के तहत मामला पंजीबद्ध कर 885 ग्राम गांजा जप्त कर गिफ्तार कर लिया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा, उनि उदय चन्द्र करिहार चौकी प्रभारी नौडिहवा, सउनि रमेश प्रसाद साकेत, मदन प्रसाद तिवारी, प्रआर फूल सिंह, धीरेन्द्र पटेल, आर सहजानंद सिंह एवं राजा का सराहनीय योगदान रहा है।