Singrauli News : कोयला एवं रेत-गिट्टी का अवैध परिवहन करते 8 वाहन जब्त

By
On:

सिंगरौली। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं – परिवहन तथा भण्डारण के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये 8 वाहनों को खनिज विभाग ने जप्त किया है। जानकारी के अनुसार – कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला एवं एसपी मनीष खत्री के निर्देश व एएसपी एसके वर्मा तथा खनि – अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में – खनिज विभाग अमले के द्वारा कार्रवाईयां की जा रही हैं। खनिज विभाग की टीम ने जिले के झोखों जयंत, बैढ़न, बरगवां में दबिश देते हुये रेत, मिट्टी, गिट्टी, कोयला एवं स्टोन डस्ट का परिवहन करते 8 वाहनों को जप्त कर कार्रवाई की है।

वही झोखों में चोरी की अवैध कोयला भी जप्त हुआ है। बताया जा रहा है कि खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी डॉ. विद्याकान्त तिवारी ने विभागीय अमले को लेकर खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए तहसील सिंगरौली, बरगवां एवं देवसर का भ्रमण किया गया।

भ्रमण के दौरान ग्राम बलियरी में ट्रैक्टर-ट्राली को खनिज स्टोन डस्ट एवं ग्राम गनियारी में 1 ट्रैक्टर-ट्राली को खनिज मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर थाना बैढ़न, वही जाँच के दौरान स्थान जयन्त में ट्रैक्टर ट्राली को दो ट्रैक्टर को खनिज रेत का एवं 2 ट्रेक्टर को मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ पुलिस चौकी जयन्त, परिसर में में खड़ा किया गया है। साथ ही स्थान बरगवां में 1 ट्रेक्टर को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ थाना बरगवां में खड़ा कराया गया है। इसी क्रम में झोखों में एक हाईवा को खनिज कोयला का ईटीपी की वैधता समाप्ति के पश्चात् परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ पुलिस चौकी झोखों में खड़ा कराया गया है l

इन वाहनों को किया गया जब्त

खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दबिश के दौरान की गई कार्रवाई में वाहन क्रमाक एमपी 66 ए 6479 रेत, एमपी 66 जेडए 8068 रेत, यूपी 64 एक्यू 3328 मिट्टी, एमपी 66 ए 6541, एमपी 66 ए 4529 मिट्टी, एनएल 01 एजी 3445 कोयला, एमपी 66 ए5784 गिट्टी एवं एमपी 66 ए 5338 से अवैध स्टोन डस्ट के साथ 8 वाहनों को जप्त कर इनके विरुद्ध म.प्र खनिज (अवैध उत्खनन एवं परिवहन तथा भण्डारण निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV