देवसर। संचा एवं संधारण संभाग बैढ़न अंतर्गत वितरण केंद्र देवसर में विभिन्न टीमों द्वारा उपभोक्ता ओं के कनेक्शन की जांच पड़ताल की गई पूरे दिन चली जांच में 6 टीमों द्वारा 300 से ज्यादा विद्युत उपभोक्ताओं का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान 32 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पाए गए जिन पर कार्यवाही की गई देवसर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र में जाँच की कार्यवाही अधीक्षण अभियंता के आदेश अनुसार की गई थी। इन टीमों द्वारा देवसर वितरण केंद्र अंतर्गत सघन जांच अभियान चलाया गया।
अभियान के अंतर्गत देवसर बाजार, जियावन, ईटार, समदा, खोभा, जोगिनी, ओड़गड़ी, पुरैल, पचौर व कई अन्य जगहों पर विद्युत चोरी संबंधित शिकायतों को ध्यान में रखते हुए एक ही समय पर जांच की गई। जहां उपभोक्ताओं के परिसर में जांच की गई उनमें 32 उपभोक्ता विद्युत चोरी करते पाए जाने पर एमपीईबी द्वारा कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।