सिंगरौली। माड़ा थाना अंतर्गत ग्रााम झांझी टोला निवासी एक 12 साल का बालक आज दिन शनिवार की दोपहर तालाब में नहाते समय डूब गया। बालक भैसों को चरा रहा था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झांझी टोला निवासी सोनू बैस पिता जवाहिर बैस उम्र 12 वर्ष आज दिन शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे भैसों को चराते हुये तालाब में नहाने चला गया। जहां गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही माड़ा पुलिस स्थल पहुंच स्थानीय लोगों के मदद से शव को तलाशने में सफल रहे। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।