Singrauli News : 108 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारी 6 घंटे तक रहे हड़ताल पर, व्यवस्था हुई बेपटरी

By
Last updated:

Singrauli News : रोजाना 350 किलोमीटर एम्बुलेंस चलाओ, वाहन की क्षतिपूर्ति की मरम्मत चालक ही कराएंगे। केश मिले या न मिले वाहन हर हाल में चलना चाहिए। नही तो संबंधित पायलट व स्टाफ का तबादला भोपाल स्तर पर किया जाएगा।

साहब हम लोग को इस तरह की रोज धमकियां जेएएसई प्रोजेक्ट कंपनी के प्रबंधन द्वारा दी जा रही है। ऐसे में हम लोग काम नही कर पाएंगे। उक्त बाते 108 एम्बुलेंस वाहन के कर्मचारियों ने जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न एनसीएल ग्राउंड में वाहनों को खड़ा कर हड़ताल में जाने के बाद एसडीएम से कही।

चालकों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन के द्वारा जबरन 350 किमी रोज वाहन चलाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। ऐसा न करने पर गाली गलौज किया जाता है। साथ ही वाहनों के बल्ब, टायर अन्य छोटी-छोटी समस्याओं का कार्य चालकों पर थोपा गया है। यहां तक कि प्रबंधन खाने तक की व्यवस्था नही की गई है और 35 में से 16 एम्बुलेंस वाहन खराब हैं। जिनका मरम्मत कार्य नही कराया जा रहा है। वही एसडीएम के आवश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। चालकों के 6 घंटे के हड़ताल से व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त दिखने लगी थी।

Singrauli News : कंपनी के एक प्रबंधक की हुई कुटाई

जानकारी के अनुसार एक चर्चित एवं पूर्व में जिले में पदस्थ जिला प्रबंधक पिछले तीन-चार दिनों से सिंगरौली पहुंच 108 एम्बुलेंस वाहनों को रास्ते में रोक जांच पड़ताल कर चालक एवं अन्य स्टाफ को घुड़किया देते हुये रोजाना 350 किलोमीटर वाहन के न चलने पर गाली गलौज दे रहा था। इन्ही बातों को लेकर उक्त वाहन के चालक व स्टाफ आज लामबंद होकर हड़ताल पर चले गए।

सूत्र बता रहे हैं कि इसी बीच जिला चिकित्सालय के बाहर बहुचर्चित गालीबाज पूर्व प्रबंधक की कुछ लोगों ने जमकर कुटाई कर दी। जहां जमकर हंगामा हुआ। हालंाकि कुटाई करने वाले कौन थे? अभी तक पता नही चल पाया है। गालीबाज पूर्व प्रबंधक साहब मीडिया से बचते भी नजर आए।

हमारे फेसबूक चैनल को फॉलो करे

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV