भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) की झिंगुरदा परियोजना द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत ग्राम चुरकी में ग्रामीण युवतियो हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय क्षेत्र में महिला आत्मनिर्भरता एवं नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण युवतियों को 3 महीने की अवधि तक 90 घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान सभी प्रशिक्षुओं को सिलाई प्रशिक्षण एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार प्रदान कर स्वावलंबी बनाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से लगभग 60 महिलाएं लाभ उठा रही हैं।
ग़ौरतलब है कि NCL द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत समय-समय पर स्थानीय समाज में कौशल विकास हेतु ऐसे अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।