सिंगरौली जिला अधिकारी ने जन औषधि केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

By
On:

सिंगरौली जन औषधि केन्द्र। जिला चिकित्सालय ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया । कलेक्टर ने ट्रामा सेंटर जन औषधि केन्द्र का अवलोकन कर मौके पर मौजूद सीएमएचओ को निर्देशित किया कि शीघ्र कार्य पूर्ण करा कर जन औषधि केन्द्र प्रारंभ कराएं। उन्होंने जिला चिकित्सालय में चल रही ओपीडी के साथ साफ-सफाई व्यवस्था सहित वार्डों का अवलोकन किया।

कलेक्टर ने सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को इस आशय के निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय के गहन आईसीयू वार्ड को प्रारंभ करने की पहल करें तथा बेहतरीन चिकित्सकीय व्यवस्था दिये जाने के लिए पूर्ण व्यवस्थाएं उपलब्ध रहे। साथ ही चिकित्सालय की साफ- सफाई की व्यवस्था जो भी रॉ मटेरियल है उनका परिवहन कराये जाने के साथ-साथ सुरक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों की उपस्थित नियमिति बनी रहे। इस पर भी निगरानी रखें।

कलेक्टर ने उपस्थित चिकित्सको के साथ बैठक आयोजित कर निर्देशित किया कि हम सब को एक टीम भावना के साथ मिलकर कार्य करना है। अपने कर्तव्यों का सही तरीके से पालन कर जनमानस की सेवा करें। साथ ही भर्ती मरीजों के साथ मधुर संबंध बनायें तथा उनका उचित उपचार करें। उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास रहे कि मरीजो को रिफर न करें, यहां चिकित्सा से संबंध सभी व्यवस्था उपलब्ध है। साथ ही सभी चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ अपने निर्धारित समय पर चिकित्सालय में उपस्थित होकर अपनी सेवा प्रदान करें।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में संचालित लैब सहित बच्चा वार्ड एवं चिकित्सा से संबंधित टेस्ट किये जाने वाले मशीनों लैब का अवलोकन कर निर्देशित किया कि समय पर जाँच रिपोर्ट उपलब्ध करायें। सिविल सर्जन को यह भी निर्देशित किया कि प्रति दिन ओपीडी वार्डों का अवलोकन करते रहे। ताकि किसी भी प्रकार की व्यवस्थाओं में असुविधा उत्पन्न न हो। इस दौरान सीएमएचओ एनके जैन, सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र सिंह सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV