सिहावल। जिले के सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के 50 बिस्तरीय अस्पताल भवन स्वीकृत राशि 9.95 करोड़ के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण करने सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक पहुंचे, जहां उन्होंने कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि निर्माण कार्य में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वहीं निरीक्षण में राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे, उनके द्वारा भी स्थल का मुआयना किया गया।
निरीक्षण के दौरान इस अवसर पर एस.पी. मिश्रा एसडीएम सिहावल, साक्षी पाण्डेय तहसीलदार, डॉ. संजय पटेल खण्ड चिकित्सा अधिकारी, दिनेश तिवारी नायब तहसीलदार, शेषमणि मिश्रा चौकी प्रभारी सिहावल, चंद्रशेखर शुक्ला, कपूर चंद्र साहू, संतोष पाठक, विमलेश रावत, फजल हमीद, प्रदीप शुक्ला, संतोष शुक्ला एवं सिहावल क्षेत्र के ग्रामीण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।