सीधी । पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों के लिए लर्निंग कोर्सेस, ऑन लाइन क्लासेस, शिक्षा हेतु उचित मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु दिशा लर्निंग सेंटर का शुभारंभ पुलिस परिवार के बच्चों एवं उनके अभिभावकों की उपस्थिति में 15 सितंबर 2023 को पुलिस लाइन सीधी में किया गया था.
यह लर्निंग सेंटर पुलिस महानिदेशक द्वारा आदेशित सभी कार्यों में एक मील का पत्थर है जो पुलिस परिवार के बच्चों को एक अच्छे वातावरण में विशेष विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान करने एवं उनकी मनपसंद टील्ड में जाने हेतु प्रोत्साहित कर उचित मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है. दिशा लर्निंग सेंटर पूरी तरह से वाई तई युक्त है, जिसमें ऑनलाइन पाई हेतु कंप्यूटर एवं प्रिंटर उपलब्ध है, जिससे बच्चे मन पसंद स्टडी मटेरियल प्राप्त कर सकते हैं.
बच्चों के लिए शांत वातावरण में पढ़ाई हेतु डेस्क बने हैं जिसमें बच्चे बिना किसी डिस्टबर्नर्स के अपनी पराई घर से आकर कर सकते हैं. साथ ही समय-समय पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा दिशा स्टूडेंट लर्निंग सेंटर का निरीक्षण कर अध्यनरत विद्यार्थियों की आवश्यकता अनुसार पाठ्य पुस्तकों, कंप्यूटर सिस्टम एवं इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों की व्यवस्था भी की गई. दिशा स्टूडेंट लर्निंग सेंटर में पुलिस अधिकारियों द्वारा अध्यनरत छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भागीदारी हेतु भी प्रेरित किया गया।
इसी कड़ी में दिशा लर्निंग सेंटर सीधी के छात्र हरीनारायण सिंह गों? पिता रामबहल सिंह गों? जो पुलिस थाना चुरहट में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ अपने भाई राजपती सिंह गों? के साथ पुलिस लाईन सीधी में रहकर अध्यनरत था जो नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर महात्मा गाँधी मेमोरियाल मेडिकल कालेज इन्दौर में प्रवेश प्राप्त किया है.