Sidhi News : सोने-चांदी के जेवरात सहित गुमे बैग मिलने से फरियादी के चेहरे में दिखी मुस्कान

By
On:

Sidhi News। पुलिस चौकी टिकरी ने फरियादी के सोने-चांदी के जेवरात सहित गुमे बैग को वापस कर चेहरे में मुस्कान लौटाई।पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक के नेतृत्व में चौकी प्रभारी टिकरी उनि पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा एक गुमशुदा को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया जाकर फरियादिया का गुमा बैग वापस कर चेहरे में मुस्कान लौटाई।

पुलिस के अनुसार दिनांक 05 सितंबर 24 को फरियादिया कुसुम साकेत पति राजेश साकेत उम्र 23 वर्ष निवासी मुरैठा थाना हनुमना जिला मऊगंज ने टिकरी चौकी उपस्थित आकर इस आशय की सूचना दी कि वह अपने पति के साथ ग्राम बंजारी थाना सरई जिला सिंगरौली जा रही थी। शाम करीब 5 बजे सिकरा के जंगल में कही उसका बैग गिर गया। बैंग में 5 लैकेट का मंगलसूत्र, चाँदी के 2 पायल, चाँदी अगूठी 3 नग, चाँदी की सकरी 1 नग नगद 120 रूपया एवं अन्य दस्तावेज कुल कीमती 60 हजार रूपये थे।

फरियादिया की सूचना पर चौकी प्रभारी टिकरी स्वयं रवाना होकर सिकरा के जंगल में पता तलाश किये जो सिकरा में ही रो? के किनारे बैग प?? मिला जिसे दस्तयाब कर फरियादिया को वापस किया गया जिसे पाकर फरियादिया अत्यधिक प्रसन्न होकर पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित की।

गुमशुदा को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया सोने-चांदी

गुम इन्सान क्रमांक 121/24 के फरियादी चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 05 सितंबर 24 को मेरी ल? की घर से बिना बताये कही चली गई है जिसकी पता तलाश आस पडोस नाते रिस्तेदारी सभी जगह किया पर कही नही मिली। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी टिकरी थाना मझौली में गुम इन्सान कायम कर जांच पता तलाश में लिया गया। दौरान जांच पता तलाश दिनांक 05 सितंबर 24 को की 12 घंटे के अंदर गुमशुदा को दस्तयाव कर उसके परिजनो को सुपुर्दगी में दिया गया।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV