Sidhi News: धनुष-बाण से शिकार करने वाले आरोपी पहुंचे जेल

By
On:

सीधी । संजय टाईगर रिजर्व के कोर जोन के अन्दर धनुष, बाण, टांगी आदि हथियार लेकर वन्यप्राणियों का अवैध शिकार करने का प्रयास करने वाले आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है। सभी को न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जिला जेल दाखिल करा दिया गया।

मालूम रहे कि सीधी जिले में संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र स्थित है जहां पर बाघ, तेंदुआ, भालू, हाथी के साथ अन्य अनेक जानवर हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर लुभाने के लिए पर्याप्त हैं। लेकिन आज भी ऐसे कई लोग हैं जो इन जंगली जानवरों का शिकार या तो अपने भोजन के लिए करते हैं या तो उनके अंगों को महंगे दामों में बेचने के लिए करते हैं। ऐसे आरोपियों को आज वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

वन विभाग की टीम ने आरोपी सिद्ध बैगा पिता लंगर बैगा उम्र 59 वर्ष, नानदाऊ बैगा पिता किशनू बैगा उम्र 59 वर्ष, मिठाईलाल बैगा पिता रामप्यारे बैगा उम्र 41 वर्ष, मुन्ना बैगा पिता रामदास बैगा उम्र 22 वर्ष, रघुबीर बैगा पिता इन्द्रपाल बैगा उम्र 36 वर्ष सभी निवासी ग्राम जूरी पोस्ट जूरी थाना तहसील कुसमी जिला सीधी को गिरफ्तार किया है। वन विभाग की टीम ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी आरोपियों को खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 (16 ख) 27, 31, 35, 39, 50, 51 एवं 52 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपियों को पकड़ने में इनका रहा योगदान

इस पूरी कार्यवाही में मुख्य रूप से संजीव कुमार सोनकर कार्यवाहक वनपाल परिक्षेत्र सहायक कुसमी, रामावतार नापित वनरक्षक परिसर रक्षक रौहाल, मोहित कुमार प्रजापति वनरक्षक परिसर रक्षक माचमहुआ, नीरज सोलंकी वनरक्षक परिसर रक्षक रूदां, रामकेश प्रजापति वनरक्षक परिसर रक्षक बैगवा क्र.-01, विद्यासागर कोल वनरक्षक परिसर रक्षक बैगवा क्र.-02, आशीष कुमार मिश्रा वनरक्षक परिसर रक्षक कुसमी, रामनाथ पनिका वाहन चालक श्रमिक, जगन्नाथ पनिका वाहन चालक श्रमिक, विश्वनाथ सिहं बेरियर सुरक्षा श्रमिक कुसमी, छत्रपती सिहं पेट्रोलिंग सुरक्षा श्रमिक माचमहुआ, संजय सिहं पेट्रोलिंग सुरक्षा श्रमिक कुसमी, श्री जगन्नाथ सिहं पेट्रोलिंग सुरक्षा श्रमिक रौहाल, रामरक्षा पनिका पेट्रोलिंग सुरक्षा श्रमिक बैगवा क्र.-01 एवं सकसूदन सिहं पेट्रोलिंग सुरक्षा श्रमिक मनमारी का योगदान रहा है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV