तीरंदाजी प्रतियोगिता में लव और कुश से मिलेंगे श्रीराम

By
On:

सोनी सब के शो श्रीमद् रामायण में भगवान श्री राम, लव और कुश से मिलेंगे, जो इस बात से अंजान हैं कि वह उनके पिता हैं. श्रीमद रामायण, श्री राम (सुजय रेड) और सीता (प्राची बंसल) की महाकाव्य गाथा है. हाल के एपिसोड में दर्शकों ने लव (शौर्य मंडोरिया) और कुश (अथर्व शर्मा) को सहस्त्र रावण (प्रणीत भट्ट) की ओर से भेजे गए राक्षस से सीता को बचाते देखा, जब वह फल्गू नदी में प्रार्थना कर रही थीं.

इस दौरान लव और कुश राजा जनक (जितेन लालवानी) से मिलते हैं, जो उन्हें एक शक्तिशाली तीर भेंट करते हैं, जिसका उपयोग वे राक्षस को हराने और सीता को बचाने के लिए करते हैं. हालांकि, उस समय राजा जनक को यह एहसास नहीं होता कि वे उनके नाती हैं. आने वाले एपिसोड में राजा जनक मिथिला लौटते हैं.

यह सोचते हुए कि आश्रम में मिले दो युवा लड़के इतने कुशल तीरंदाज कैसे हो सकते हैं. उनके मन में संदेह होने लगता है कि क्या वे सीता के पुत्र हो सकते हैं. उत्सुक होकर वह मिथिला में एक तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं. वे लव और कुश को भी आमंत्रित करते हैं, जो देवी सीता का आशीर्वाद लेकर मिथिला के लिए रवाना होते हैं.

इस बीच श्री राम दोबारा शादी न करने का फैसला करते हैं और भरत को राज्य सौंपने की योजना बनाते हैं, जिससे वह अपनी पत्नी के साथ अश्वमेध यज्ञ कर सकें. जब राम राजा जनक को यज्ञ के लिए आमंत्रित करने के लिए मिथिला जाते हैं, तो एक महत्वपूर्ण क्षण आता है- क्या भगवान राम आखिरकार अपने बेटों से मिलेंगे.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV