सतना. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर जेल प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस अवसर पर केंद्रीय जेल में प्रवचन, कृष्ण भजन और नाटक मंचन जैसे कार्यक्रमों का अयोजन होगा.
केंद्रीय जेल अधीक्षक श्रीमती लीना कोष्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि बंदियों के कल्याणार्थ केंद्रीय जेल सतना और मानस पीठ खजुरीताल के संयुक्त तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव मनाया जाएगा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मप्र शासन प्रतिमा बागरी होंगी. जबकि प्रवचनकर्ता मानस पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामनंदाचार्य स्वामी श्री रामललाचार्य जी महाराज मानस पीठ खजुरीताल रहेंगे. केंद्रीय जेल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के भव्य महोत्सव के आयोजन के लिए जेल अधीक्षक श्रीमती कोष्टा सहित जेल उप अधीक्षक श्रीकांत त्रिपाठी, जेल उप अधीक्षक सोनबीर सिंह कुशवाह, कल्याण अधिकारी अनिरुद्ध कुमार तिवारी, सहायक जेल अधीक्षक अभिमन्यू पाण्डेय, सहायक जेल अधीक्षक फिरोजा खातून सहित समस्त जेल स्टॉफ और बंदीगणों द्वारा तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है.
विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सतना श्रीमती अनीता खजूरिया के आतिथ्य में महिला वार्ड में महिला बंदियों के लिए विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया. इस अवसर पर महिला बंदियों को प्ली-बार्गेनिंग, मध्यस्थता, जमानत एवं अपील के प्रावधानों के साथ नालसा-सालसा की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इसी कड़ी में महिला बंदियों की विधिक समस्यायों का त्वरित निराकरण भी किया गया. इसके अलावा मुख्य न्याख्कि मजिस्ट्रेट ने पाकशाला का निरीक्षण करते हुए जेल व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया.