जिले में पदस्थ आठ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त

By
On:

सिंगरौली । दिव्यांगता की गलत जानकारी देकर नौकरी हासिल करने वाले आठ शिक्षकों की आज से सेवा समाप्त करने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है। डीईओ की इस कार्रवाई से इधर-उधर करने वाले शिक्षकों में भी हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष मार्च महीने में नवनियुक्त शिक्षकों ने जिले के कई विद्यालयों में ज्वाईन किया था। जिसमें आरक्षण के तहत दिव्यांग शिक्षक भी शामिल थे। किन्तु नवनियुक्त शिक्षकों ने दिव्यांगता का प्रमाण पत्र गलत प्रस्तुत किया था। शिक्षकों ने अपनी वास्तविक दिव्यांगता श्रेणी ओएच से पृथक श्रेणी एमएच में दिव्यांगता का प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर नियुक्त प्राप्त की गई। दिव्यांगता श्रेणी में भिन्नता होने से एवं दोनों श्रेणियों का कटऑफ पृथक-पृथक होने से संबंधित को दिव्यांगता श्रेणी एमडी में नियुक्त की पात्रता नही आती है। इस क्रम में उक्त शिक्षकों को पिछले माह 10 जुलाई को समक्ष में सुनवाई का अवसर प्रदान किया गया।

संबंधित द्वारा अपने पक्ष में निम्रानुसार उल्लेख किया कि नियुक्ति एमडी श्रेणी में हुई है जो सत्य है। पिछले वर्ष 28 अप्रैल को जिला मेडिकल बोर्ड सिंगरौली द्वारा जारी प्रमाण पत्र में 50 प्रतिशत एमडी श्रेणी में जारी किया गया था। वही 2023 में ही 31 अक्टूबर को पुन: मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिसमें ओएच श्रेणी में 50 प्रतिशत जारी किया गया है। डीईओ सिंगरौली एसबी सिंह के अनुसार संबंधित जनों द्वारा अपने पक्ष में ऐसा कोई प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही किया गया। जिससे उनका एमडी श्रेणी में चयन मान्य किया जा सके। ऐसी स्थिति में संबंधित जनों द्वारा समक्ष में प्रस्तुत जवाब समाधान कारक न होने, दिव्यांगता श्रेणी में भिन्नता होने एवं दिव्यांगज अधिकार अधिनियम 2016 के तहत दिव्यांगता के श्रेणीवार आरक्षण के क्रम में पात्रता न रखने से ऐसे आठ शिक्षकों को आदेश क्रमांक 7024 दिनांक 30 मार्च 2023 से प्राथमिक शिक्षा के पद पर की गई नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

इन शिक्षकों की नियुक्ति हुई निरस्त

दिव्यंागता की गलत जानकारी देने पर जांच परीक्षण उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी ने नरेन्द्र कुमार पटेल माध्यमिक विद्यालय जुड़वार, वंदना शर्मा माध्यमिक विद्यालय हटका, भगवान सिंह सौंधिया माध्यमिक विद्यालय छंदना, गंगा शर्मा विद्यालय धनहरा, जीतेन्द्र सिंह यादव यूईजीएस कुशमहवा , राजेश कुमार माध्यमिक विद्यालय साजापानी, विनोद कुमार प्रजापति प्राथमिक विद्यालय घुरीताल, मनोज तिवारी प्राथमिक विद्यालय गोरबी कालरी की नियुक्ति निरस्त कर आदेश जारी कर दिया है। डीईओ की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV