नदी में डूबी 10 साल की बालिका, तलाश जारी

By
On:

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के कठदहा ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम अधियरिया निवासी एक 10 साल का बालिका आज दिन सोमवार की शाम 5 बजे धामण नदी में नहाते वक्त डूब गई। जहां उसकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार ग्राम अधियरिया निवासी बुद्ध अगरिया का 10 वर्षीय पुत्रीय प्रियंका नहाने गई हुई थी। जहां उसके साथ में बुद्ध का दामाद एवं तीन अन्य बच्चियां भी नहा रही थी कि अचानक प्रियंका का पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही सरई तहसीलदार चन्द्रशेखर मिश्रा, बरका पुलिस पहुंच स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से तलाश की जा रही है।

लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू करने में दिक्कतें आ रही। वही बैढ़न से एनडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है। इधर बताया जा रहा है कि बारिश के चलते नदी में पानी ज्यादा होने से स्थानीय गोताखोर भी तलाशने में असफल रहे। वही प्रियंका का परिवार इस घटना से बदहवास हालत में हैं।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV