सतना कट्टा – कारतूस लेकर गुंडागर्दी कर रहे रीवा के दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जमकर पीटा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को अपने कब्जे में ले लिया। आरोपियों के पास से कट्टा बरामद किया गया है। इस संबंध में रामपुर बाघेलान टीआई उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम जेपी बेला मोड़ के पास दो युवक कट्टा लेकर आने जाने वाले राहगीरों को डरा-धमका कर उत्पात मचा रहे थे।
सूचना पर कार्रवाई के लिए थाने से पुलिस बल को रवाना किया। इस बीच कट्टा लेकर उत्पात मचा रहे दोनों युवकों की गुंडागर्दी से परेशान होकर एकत्र हुए स्थानीय लोगों ने उन्हें खदेड़ लिया। स्थानीय लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भीड़ से दोनों बदमाशो को छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया। दोनों के पास से एक कट्टा मिला, कट्टा जब्त कर आरोपी विकास परौहा उर्फ पिंटू पिता नंद किशोर परौहा 32 वर्ष निवासी दुआरी जिला रीवा और परीक्षित शुक्ला उर्फ पार्थ पिता बालेन्द्र शेखर शुक्ला 25 वर्ष निवासी हिनौती थाना चोरहटा जिला रीवा को गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनो आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में बेला चौकी प्रभारी विजय त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक चीतेन्द्र पांडेय, ओम नारायण मिश्रा शामिल रहे।