सतना, बिहार से गोवा की यात्रा कर रहा एक किशोर लगरगवां रेलवे स्टेशन के निकट अचानक ट्रेन से गिर कर घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डायल 100 स्टॉफ ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
समस्तीपुर बिहार का निवासी अमन कुमार पासवान पिता कपिल देव पासवान उम्र 17 वर्ष बिहार से गोवा जाने के लिए ट्रेन में सवार हुआ था . शनिवार-रविवार की दरमियानी रात लगभग 12 बजे जैसे ही ट्रेन लगरगवां रेलवे स्टेशन के निकट पहुंची वैसे ही अचानक असंतुलित होकर वह ट्रेन से नीचे गिर गया.
ट्रेन से गिरकर घायल अवस्था में पड़ा देख लोगों द्वारा घटना की सूचना डायल 100 को दी गई. जिसे गंभीरता से लेते हुए प्र.आ. शिव प्रसाद और पायलट माधव पयासी घटनास्थल पर पहुंचे. घायल किशोर की हालत को देखते हुए उसे फौरन ही इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उसे भर्ती कर उपचार शुरु किया गया. इलाज के चलते किशोर की हालत में सुधार होना बताया गया.