सतना। दोस्ती कर युवती को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की मांग करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया।
इस संबंध में टीआई कोलगवां सुदीप सोनी ने बताया कि रविवार को युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी जान- पहचान तुषार द्विवेदी से थी, दोस्ती का फायदा उठाकर तुषार ने उसका वीडियो बना लिया। वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की मांग कर रहा है।
युवती की शिकायत पर अपराध क्र. 1204/24 धारा 308 (2), 351(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी तुषार द्विवेदी उर्फ विपुल पिता रामलाल द्विवेदी 22 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला थाना कोलगवां को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।