सतना. शहर के समीपी ग्रामम लिलौरी में खेत (बंधा) में डूबने से स्कूली छात्र की मौत के बाद अब जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। मझगवां के तुर्रा में खेत तालाब के पानी मे डूब जाने से एक बालिका की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, मझगवां थाना अंतर्गत ग्राम तुर्रा में रविवार सुबह भल्लू मवासी की 15 वर्षीया पुत्री आसमा मवासी खेत तालाब में डूब गई। जब तक उसे बाहर निकाला जा सका तब तक काफी देर हो चुकी थी। आसमा की सांसें थम चुकी थीं।
बताया जाता है कि ग्राम तुर्रा में खेत तालाब बना हुआ है जहां अक्सर लोग नहाने भी जाते हैं। रविवार को आसमा अपनी कुछ सहेलियों के साथ वहां नहाने गई थी। अचानक वह फिसल कर गिर गई। वहां रहे अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को दी। लोग पानी में भी उतरे लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलने पर मझगवां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और तफ्तीश शुरू कर दी।