Satna News : झूठे भ्रमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन में लगा गिरोह धराया

By
On:

सतना. धर्म परिवर्तन के कार्य में लगे गिरोह की कुत्सित मानसिकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राह चलते युवक को इसाई धर्म से संबंधित पर्चा थमाते हुए यहां तक कह दिया गया कि यदि वह हिंदू धर्म में रहेगा तो उसके पूरे परिवार का विनाश हो जाएगा. झूठे जाएगा. झूठ भ्रमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने के कुत्सित प्रयास की शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.

पेशे से ठेकेदारी करने वाले और शहर की बैंक कालोनी वार्ड क्र. 8 के निवासी 22 वर्षीय युवक आदर्श त्रिपाठी ने कोलगवां थाने पहुंचकर सनसनीखेज शिकायत की. आदर्श ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की दोपहर साढ़े 12 बजे वह हनुमान नगर नई बस्ती की ओर से निकल रहा था. इसी दौरान रास्ते में अचानक 3 महिलाएं उसके पास आ गईं. महिलाओं ने उसे इसाई धर्म का बखान करने वाला पर्चा थमाते हुए कहा कि वह इसाई धर्म अपना ले और प्रभू ईशू की प्रार्थना में आया करे. इससे उसकी सारी दुख तकलीफ दूर हो जाएगी.

इसी कड़ी में तीनों महिलाओं ने आदर्श से उसके जीवन में कष्टों के बारे में पूछा. जवाब में आदर्श ने बताया कि उसके पिताजी की तबियत खराब रहती है. यह सुनते ही महिलाओं ने आदर्श से कहा कि यदि वह हिंदू धर्म में रहेगा तो उसके पूरे परिवार का विनाश हो जाएगा. प्रभू ईशू उसके पित्ता की तबियत ठीक कर देंगे. इसाई धर्म अपनाने के बाद उसकी शादी करवा देंगे. रहने के लिए चर्च में मकान दिलवा देंगे और नौकरी भी लगवा देंगे. इसलिए हिंदू धर्म को छोड़कर फौरन इसाई धर्म अपना ले. यह सुनकर आदर्श सकते में आ गया. लेकिन फिर स्वयं को संभालते हुए उसने महिलाओं से उनका परिचय पूछा. महिलाओं ने अपना परिचय सोनू साकेत पति संदीप उर्फ मुन्नू उम्र 25 वर्ष निवासी निवासी नौबस्ता रीवा हाल निवास नई बस्ती हनुमान नगर, पार्वती साकेत पति रामनरेश उम्र 35 वर्ष निवासी ओपेन जेल के पीछे नई बस्ती और अर्चना साकेत पति रामलनन साकेत उम्र 29 वर्श निवासी ओपेन जेल के पीछे नई बस्ती सतना के तौर पर दिया.

घूम घूमकर बांट रहीं थी पर्चा

इस दौरान आदर्श ने देखा कि उक्त महिलाएं घूम घूम कर राह चलते सभी लोगों को पर्चा थमाते हुए उन्हें इसाई धर्म अपनाने का प्रयास कर रही थीं. लिहाजा आदर्श को यह समझते देर न लगी कि इन महिलाओं के साथ-साथ कई अन्य गिरोह भी शहर में सक्रिय है जो लोगों से झूठ बोलकर उन्हें प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने में लगा हुआ है. जिसके चलते आदर्श ने बिना देरी किए कोलगवां थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रिय हुई। ई पुलिस ने कुछ कुछ देर बाद ही तीनों महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए उनके 5 विरुद्ध धारा 3, 51 5 धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर दी.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV