सतना. विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में एक ऐसा वीडियो वाइरल हुआ जिसमें एक उप निरीक्षक मंदिर परिसर में जूता पहनकर ड्यूटी करते दिखाई दिए. मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी मैहर ने कार्रवाई करते हुए संबंधित उनि पर 5 हजार रु का अर्थदण्ड अधिरोपित कर दिया.
पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल द्वारा शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए देहात थाने में तैनात उनि एन पी पाण्डेय का आचरण धार्मिक परंपराओं के प्रतिकूल होकर अनुशासनहीनता की परिधि में आने से उन्हें 5 हजार रु के अर्थदण्ड से दंडित किया गया. एसपी मैहर द्वारा की गई इस कार्रवाई के पीछे की वजह सोशल मीडिया में वाइरल एक वीडियो बताया गया. जिसमें उनि एन पी पाण्डेय मैहर स्थिम मां शारदा मंदिर परिसर में जूता पहनकर ड्यूटी करते नजर आ रहे थे.
हाल बतौर प्रभारी ऊपर मंदिर के पीछे निचला प्रांगण की ड्यूटी के दौरान उनि द्वारा जूता पहने रहने के कारण पुलिस पर आक्षेप का अवसर प्राप्त हुआ. जिसे धार्मिक परंपराओं के प्रतिकूल होकर अनुशासनहीनता की परिधि में पाया गया. एसपी के अनुसार मंदिर के उस भाग में जूता पहनने की धार्मिक परंपरा के अनुकूल नहीं है, इस बात से उनि पाण्डेय भली भांति परिचित हैं.
इतना ही नहीं बल्कि बुधवार को नवरात्र मेला ड्यूटी के लिए ब्रीफिंग के दौरान भी समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को एसपी द्वारा स्पष्ट रुप से निर्देशित किया गया था कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी मंदिर के ऊपरी प्रांगण में जूते नहीं पहनेंगे. लेकिन इसके बावजूद भी उनि वहां पर जूते पहनकर ड्यूटी करते पाए गए.