सतना. पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रकों की टंकी का लॉक तोड़कर उसमें से डीजल चुराने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से दो कार भी बरामद हुई हैं। आरोपी अनूपपुर से आकर घटना को अंजाम दिया करते थे।
नागौद थाना प्रभारी अशोक पाण्डेय से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नागौद में अपराध कायम कर अज्ञात आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई। विभिन्न जगहों में लगे सीसीटीव्ही. फुटेज खंगाले गये जिसमें एक सफेद रंग की स्कार्पियों एवं डस्टर में आये लोगों के द्वारा घटना कारित करना पाये जाने से बारीकी से तस्दीकी की गई।
आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद पुलिस टीम को कोतमा, अनुपपुर रवाना किया ग गया। अनूपपुर पुलिस के सहयोग ग से आरोपित वाहन स्कार्पियो क्र. स्क्क 65 क्क्त 0965 एवं सफेद रंग की डस्टर कार क्र. स्क 54 ष्ट 0448 को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। जिनके द्वारा अपराध घटित करना कबूल करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। इसी कड़ी में घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो और डस्टर कार को जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तिलकधारी राठौर 32 वर्ष निवासी ग्राम बर्री अनूपपुर, शिवकुमार जायसवाल 39 वर्ष निवासी राजनगर अनूपपुर, मोहम्मद समीम 37 वर्ष निवासी राजनगर अनूपपुर और राजू केवट 32 वर्ष निवासी राजनगर सीधी दफाई वार्ड क्र 04 अनूपपुर के तौर पर हुई।