सतना, शहर के भरहुत नगर मोड़ पर मंगलवार को बदमाशों ने कार का कांच तोड़कर डेढ लाख रुपयों से भरा बैग गायब कर दिया। चोरी की यह वारदात सी सी टी वी में कैद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक भरहुत नगर मोड़ पर मंगलवार की दोपहर बदमाशों ने क्रेन कारोबारी गुलाम कादिर के डेढ लाख रुपए उड़ा लिए। बदमाशों ने उसकी कार के गेट का कांच तोड़ा और उसके अंदर रखे रुपए और दस्तावेजों से भरा बैग चुरा लिया। गुलाम कादिर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आए चेहरों की पहचान की कोशिश भी की जा रही है।
एक ने कार का तोड़ा कांच, दूसरे ने उड़ाया बैग
शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में क्रेन का कारोबार करने वाले शानू क्रेन वाले के बेटे गुलाम कादिर ने बताया कि वह बिरला फैक्ट्री से लौट कर भरहुत नगर मोड़ पहुंचा था। वह यहां अपनी कार खड़ी कर चाय पीने चला गया। उस वक्त उसने रुपयों का बैग कार की अगली सीट पर छोड़ कर कार लॉक कर दी थी। जब वह लौट कर आया तो ड्राइविंग सीट का कांच टूटा हुआ था और रुपयों का बैग गायब था। उसने आसपास देखा लेकिन कोई नजर नहीं आया। पास की एक दुकान में लगे कैमरे का फुटेज देखने पर कार के पास 3 लड़के मंडराते नजर आए। इनमें से एक ने कार के पास से गुजरते समय मोबाइल पर बात करने का नाटक करते हुए शीशा तोड़ दिया, जबकि दूसरी दिशा से आए दूसरे ने बैग उड़ा दिया।