सतना . सभापुर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बिरसिंहपुर निवासी उमेश सोनी की बाइक घर के सामने से एक अक्टूबर की रात अज्ञात चोर ने पार कर दी थी।
मामले की जांच के दौरान संदेही बरकत शाह पिता मो. रजा कनिवासी रायपुर कर्चुलियान रीवा को पकड़ा गया।
चोरी गई बाइक जब्त कर ली गई है।