Satna News, कोलगवां थाना पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन आफीसर से एक लाख नगदी लूट की सनसनी खेज वारदात का खुलाशा करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अभिनव मिश्रा पिता योगेश मिश्रा उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्र.04 गुढ थाना गुढ जिला रीवा हाल किराये का मकान एकलव्य कालोनी थाना कोलगवा जिला सतना ने रिपोर्ट दर्ज कराई की मैं फ्यूजन फाइनेन्स लिमिडेट कंपनी सतना में कलेक्सन आफीसर का काम करता हूँ।
दिनांक 30.9.2024 को कंपनी का कलेक्शन करके वापस जा रहा था जैसे ही मैं बडेरा मोड रेलवे पुल के पास पहुंचा कि पीछे से एक स्पेलेण्डर मो. सा. जिसमें तीन लडके बैठे थे मुझें टक्कर मार दिए तो मैं मो. सा. सहित सड़क में गिर गया तब तीनों लोग मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगे उनमें से एक लड़का कट्टे से मेरे सिर में मार दिया और दूसरा लड़का मेरा बैग जिसमें नगदी करीब एक लाख रुपये व कागजात थे तथा तीसरा लड़का मेरी मो. सा. टीवीएस राइडर लेकर तीनों लड़के सतना तरफ भाग गए की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात मोटर साईकिल सवार व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 309 (6) बीएनएस 2023 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना सायबर सेल एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर रबी नट पिता रमाकान्त नट उम्र 22 साल निवासी रेहुटा थाना कोटर जिला सतना राहुल पाल उर्घ रग्धू पाल पिता प्रेमलाल पाल उम्र 25 साल निवासी गोरइ?। थाना कोटर जिला सतना, रिवांश गौतम उर्फ राहुल पिता रामसोभित गौतम उम्र 23 साल निवासी गहिरा थाना गोविन्दगढ जिला रीवा को दस्तयाब कर घटना के संबंध पूछताछ की गई जो घटना कारित करना स्वीकार किए है जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, 12 बोर का अबैध देशी कट्टा कारतूस सहित एवं लूटी गई मोटर सायकल टीव्हीएस रायडर, नगदी 37000 रुपये, एवं आरोपियों के मोबाइल बरामद किए गए।
इस टीम को मिली सफलता
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक सुदीप कुमार सोनी थाना प्रभारी थाना कोलगंवा व उनि पवन राज, उनि एपी तिवारी प्रआर 177 वाजिद खान प्रआर बृजेश सिंह, प्रआर अंकित सिंह, प्रआर कमलाकर सिहं, प्रआर सतेन्द्र सिंह चौहान, आर. रिंकू जाटव, आर प्रतीक सिंह, आर कृष्ण रंजन, आर. धर्मेन्द्र सिंह, सायबर सेल सतना से निरीक्षक ङ्क विजय सिंह, उनि अजीत सिंह, प्र आर असलेन्द्र सिंह, सउनि दीपेश कुमार पटेल शामिल रहे.