देवसर बाजार स्थित साहू बीज भंडार सीज

By
On:

देवसर। स्थानीय बाजार में स्थित संचालित साहू बीज भंडार को डीडीए ने सीज कर दिया है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रमा शंकर शुक्ला ने बीज दुकान में हो रही गड़बड़ी की शिकायत किया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सहायक संचालक कृषि आशीष पाण्डेय ने जांच कराई। जांच में गड़बड़ी करने की बात पुष्टि हुई। इसी के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दुकान सीज कर दिया गया।

बताया गया कि दुकान संचालक ने किसानों को अमनाक बीच देकर एक ओर मोटी रकम ली है। वहीं किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया गया। कई किसान ऐसे हैं जो साहू बीज भंडार से धान सहित खरीफ सीजन की अन्य बीज लेकर बोनी किये थे। लेकिन बीज अंकुरित तक नहीं हुआ। जिसको लेकर कांग्रेसी नेता रामशंकर शुक्ला ने इसकी शिकायत डीडीए आशीष पाण्डेय के यहां किया था।

मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच कराया गया। जहां दुकान बिना लाईसेंस के पाई गई। उपसंचालक कृषि विभाग ने सीज कर दिया है। इस कार्रवाई से अन्य बीज दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। इस कार्रवाई से माना जा रहा है कि शायद अब बीज दुकानदार किसानों को घटिया बीज उपलब्ध न कराएं।

● इनका कहना है

देवसर बाजार स्थित साहू बीज भंडार में नियम के तहत दुकान संचालित नहीं किया जा रहा था। जिसकी जांच कराई गई थी। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर दुकान सीज कर दी गई है। इस तरह की कार्यवाही जिले में जारी रहेगी

आशीष पाण्डेय

उपसंचालक कृषि विभाग सिंगरौली

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV