रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.94 पर स्थिर

By
On:

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों तथा घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी पूंजी की निकासी को लेकर चिंताओं के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.94 पर स्थिर रहा.

हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू और वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक धारणा तथा कमजोर अमेरिकी मुद्रा से रुपये को समर्थन मिला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.94 प्रति डॉलर पर खुला. शुरुआती सौदों के बाद 83.94 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के बराबर है. रुपया बुधवार को 83.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को मुद्रा बाजार बंद थे. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.80 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV