रॉयल एनफील्ड ला रही है इस बाइक का अपडेट वेरिएंट

By
On:

इन दिनों यंगस्टर्स अपनी बाइक्स में कार जैसे फीचर्स चाहते हैं. न्यू जनरेशन को मोटरसाइकिल में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन चाहिए. इसी को ध्यान में रखकर ऋभ4 ड्डद्य श्वठ्ठद्धगद्गद्यस्त्र अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक Classic 350 के नए वेरिएंट को लेकर आने वाला है. ये बाइक 5 नए कलर में ऑफर की जाएगी. बाइक चलते हुए किस गियर में है, ये जानकारी उसके मीटर पर मिलेगी.

जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को Royal Enfield Classic 350 का नया फेसलिफ्ट वर्जन आने वाला है. इस बाइक में पुरानी के मुकाबले गियर पोजिशन इंडीकेटर का नया फीचर मिलेगा. इस सिस्टम से बाइक में कार की तरह डिजिटल मीटर होता है, जिसमें बाइक चलते हुए किस गियर में है और उसे उस स्पीड में किस गियर की जरूरत है ये जानकारी मिलती है.

इसके अलावा बाइक के टॉप दो वेरिएंट में एडजस्टेबल लीवर देखने को मिल सकता है, जो बाइक को लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस देने में मदद करेगा. इस धांसू बाइक में गोल हेडलाइट और स्टाइलिश टेललाइट आती है. इस बाइक में 6 वेरिएंट और 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 32 द्मद्वश्वद्य तक की माइलेज देती है. बाइक में अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

बाइक में यूएसबी चार्जर है, जिससे चलते हुए आप अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं. इसमें डुअल टोन कलर और राइडर की सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. टीवीएस की ये बाइक 20.4 कर की पावर देती है, जिससे इसे हाई स्पीड जनरेट करने में मदद मिलती है. बाइक में डिजिटल मीटर, अलॉय व्हील और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें अपसाइड डाउन फोक और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 42.95 kmpl की माइलेज देगी.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV