सिंगरौली। नगर परिषद सरई में निर्माणकार्यो की गुणवत्ता की पोल बारिश खोल दे रही है। पिछले सप्ताह वार्ड क्रमांक 3 में लाखों रूपये की सड़क कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गई थी कि अब वार्ड क्रमांक 14 में करीब 15 लाख रूपये की लागत से डब्ल्यूबीएम सड़क एक सीजन भी झेल नही पाई।
दरअसल जानकारी के अनुसार नगर परिषद सरई के वार्ड क्रमांक 14 में पिछले पखवाड़े रामलखन के घर से यादव बस्ती तक दूरी करीब एक मिलोमीटर सड़क डब्ल्यूबीएम सड़क संविदाकार के द्वारा बनाया गया था। किन्तु ग्रामीणों का आरोप था कि उक्त सड़क भी कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गई। यहां के रहवासियों ने बताया कि करीब 1 महीने के अन्दर ही यह सड़क ध्वस्त हो गई।
इसका मुख्य कारण निर्धारित प्राकलन के अनुसार सड़क का कार्य नही कराया गया। वही पहुंच मार्ग बनाने के बाद चन्द दिनों में ही डब्ल्यूबीएम का कार्य मापदण्ड के विपरित किया गया। जिसके चलते सड़क ध्वस्त हो गई। वही जहां पर पुलिया बनाना था संविदाकार ने नही बनाया। आरोप है कि उपयंत्री एवं सहायकयंत्री कार्य स्थल का मुआयना भी नही किया। लिहाजा संविदाकार अपने मनमुताबिक कार्य करता रहा। जिसके चलते लाखों रूपये की सड़क चन्द दिनों में ही ध्वस्त हो गई।
वही रहवासी यह भी बताते है इस मामले में नगर परिषद अध्यक्ष, सीएमओ, पार्षद सहित अन्य खामोश हो गएं हैं। लाखों रूपये की सड़क कमीशनखोरी एवं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। यहां के कई रहवासियों ने कलेक्टर का ध्यान आकृ ष्ट कराते हुये उक्त मामले की जांच कराकर संबंधितजनों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराए जाने की मांग की है।