सिंगरौली। रविवार को अलग-अलग सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति सहित दो व्यक्तिओं की मौत हो गई। जबकि बाईक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह सड़क हादसा रविवार की सुबह बैढ़न के माजन मोड़ एवं मोरवा के चटका के समीप दोपहर 1:30 बजे हुआ है।
रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे दुल्लादाड़ पिड़रताली निवासी राजनाथ सिंह पिता रामप्यारे सिंह उम्र 30 वर्ष अपनी भाभी पिपली देवी पति शिवनाथ सिंह गोड़ को अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 53 बीए 8818 से मोरवा साप्ताहिक बाजार में सब्जी लेने आ रहा था। जैसे ही वह सिंगरौली औड़ी मुख्य मार्ग पर चढ़ा की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर क्रमांक एचआर 74 बी 6416 की चपेट में आ गया। इस घटना में बाइक चालक राजनाथ सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही पीछे बैठी महिला पिपली देवी अचेत होकर बीच सड़क पर पड़ी रही। घटना के तुरंत बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक संजय सिंह परिहार सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल पहुंचकर लोगों को समझने में जुटे रहे। इसके साथ ही एक तरफ से मार्ग खुलवाकर यातायात शुरू कराया।
राहगीर बुजुर्ग को ट्रक चालक ने कु चला
कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के समीपी माजन मोड़ में आज दिन रविवार की सुबह करीब 7:30 बजे पैदल जा रहे एक बुजुर्ग को ट्रक के लापरवाह चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनके उपचार के दौरान जिला सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में मौत हो गई। वही गुस्साएं ग्रामीणों ने ट्रक चालक की जमकर कुटाई कर रहे थे तभी मौका पाते ही चालक भाग खड़ा हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के माजन मोड़ तिराहे पर भटवा बिलौंजी के रहने वाले श्याम कार्तिक शर्मा उम्र 65 वर्ष पैदल नवानगर की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से ट्रक क्रमांक एमपी 35 एचए 0135 ने ठोकर मार दी। ठोकर इतनी तेज थी की बुजुर्ग मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृतक घोषित कर दिया। श्याम कार्तिक शर्मा के बेटे ने बताया कि उनके पिता सुबह 7:30 बजे अपने रिश्तेदार सुनील शर्मा के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर माजन मोड़ तक आए थे। सुनील शर्मा ने श्याम कार्तिक शर्मा को मोड़ पर उतार दिया और वह चले गए। इसके बाद श्याम कार्तिक पैदल नवानगर की तरफ जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। बैढ़न थाना पुलिस ने ट्रक को जप्त कर यातायात थाने में खड़ा किया है। जबकि ट्रक चालक की पुलिस तलाश कर रही है।
तीन घण्टे लगा रहा जाम, मोरवा निरीक्षक ने संभाला मोर्चा
मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंच गए थे। जिनके द्वारा ट्रेलर चालक ताहिर खान पिता हबीब खान को ट्रेलर समेत हिरासत में लेते हुए थाने में खड़ा कर दिया गया। वहीं मृतकों के परिजनों समेत ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे। इसके अलावा पार्षद शेखर सिंह ने भी घटनास्थल पहुंचकर लोगों को समझाते हुए परिजनों को ढाढस बंधाया। रविवार साप्ताहिक बाजार के दिन गांव के समीप मुख्य मार्ग पर हुई इस दुर्घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों समेत स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। जिनके द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर करीब 3 घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। वही इस घटना के बाद शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते हुए वहां पहुंचे तहसीलदार रमेश कोल ने प्रशासन की तरफ से चार लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।