Rewa News : बरदहा घाटी में ट्रक ने पिकअप को मारी ठोकर, दर्जन भर घायल

By
On:

रीवा-डभौरा मार्ग पर बरदहा घाटी में रविवार को अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी. जिसमें महिला, पुरूष सहित बच्चे घायल हुए, जिन्हे आनन- फानन सिरमौर भेजा गया और जो गंभीर रूप से घायल थे उन्हे रीवा के लिये रेफर किया गया.

सभी सेमरिया क्षेत्र के निवासी है और अमावस्या पर प्रयागराज जा रहे थे. दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए है. आरोपी ट्रक चालक सहित ट्रक पकड़ लिया गया है और घायलो का उपचार डाक्टरों द्वारा किया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेमरिया से लोग पिकअप वाहन में बैठकर अमावस्या पर प्रयागराज जा रहे थे. जैसे ही पिकअप बरदहा घाटी पर पहुंची उसी समय एक अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप को ठोकर मार दी जो बुरी तरह से चिपक गई. पिकअप में बैठे दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गये. इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई, कई की हालत गंभीर थी और बेहोश हो गये.

चौख पुकार के बीच सूचना अतरैला पुलिस को मिली, जिसके बाद अतरैला प्रभारी अभिषेक खरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिये सिरमौर भेजा. यहा से कई गंभीर घायलों को रीवा अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया. घायलो में मासूम बच्चे एवं महिला-पुरुष शामिल है.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV