Rewa News : लाठी-डंडे से पीट-पीट कर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

By
On:

Rewa News : रीवा जिले के गुढ़ में एक नशेडी बेटे ने अपने ही पिता की लाठी-डंडे से पीट- पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ने पहले अपने पिता को लाठी से पीटा और फिर पत्थर से कुचल दिया।आरोपी ने बहन के ऊपर भी जानलेवा हमला करने की कोशिश की। लेकिन वह किसी तरह वहा से भागी और मौजूद ग्रामीणों ने बचाया. घटना गुढ़ थाना क्षेत्र के कुआरी गांव की है. कलयुगी बेटे ने कहासुनी के बाद अपने पिता को मरते दम तक मारा और मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अनिल साकेत नशे का आदी है। जिसका पिता रामाश्रय साकेत से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. पहले दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद अनिल ने पिता पर हमला कर दिया. गंभीर अवस्था में रामाश्रय साकेत को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कुछ ही घंटे बाद उसकी मौत हो गई. आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. आरोपी की बहन ज्योति साकेत ने बताया कि भाई अनिल साकेत पिछले दो-तीन दिनों से नशे में था. पापा रामाश्रय साकेत चुप-चाप खाट पर लेटे हुए थे, पापा भी कभी-कभार थोड़ा बहुत पीते थे।

घटना के पहले उन्होंने भी थोड़ी शराब पी रखी थी। भाई नशे की हालत में पापा की खाट के पास जाकर बार-बार हंगामा कर रहा था. पापा को इस बात पर गुस्सा आ गया। उन्होंने भाई को गाली दी और दूर जाने के लिए कहा। इतने में भाई ने पापा को 4-5 थप्पड़ जड़ दिए. मैं बीच- बचाव के लिए मौके पर पहुंची और भाई को फटकार लगाई तो वह आग बबूला हो गया। वो मुझे पीटने के लिए मेरे पीछे डंडा लेकर भागा। पापा दौड़कर आए और उन्होंने मुझे बचाया। पापा ने भाई को पकड़ लिया और उसके हाथ से डंडे को छीनने की कोशिश करने लगे. इतने में भाई ने पापा पर डंडे से वार करना शुरू कर दिया।

भागने की फिराक में था आरोपी

मृतक के मामा गोकुल प्रसाद साकेत ने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद भागने की फिराक में था. लेकिन सभी ग्रामीणों ने मिलकर उसे पकड़ लिया, फिर रस्सी के सहारे उसे पेड़ पर बांध दिया. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची. जहां पहुंचकर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडे भी जब्त किए हैं. परिजनों का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ्य है. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि उसने पागलपन के चलते घटना को अंजाम दिया है. हां वो नशे का आदी है और आपराधिक सोच का व्यक्ति है वो बहन ज्योति को मना कर रहा था कि भाभी के कमरे में मत जाया करो. बड़ा भाई दिल्ली में रहकर नौकरी करता है, इसलिए ज्योति रात में अपनी भाभी के कमरे में ही सो जाया करती थी. इस बात को लेकर आरोपी बहन से भी झगड़ा करता था. अब हम चाहते हैं कि इसे अधिक से अधिक सजा मिले.

Rewa News: पेट्रोल पम्प को राशि बकाया होने पर किया गया सील

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV