सिंगरौली। जिले में पिछले तीन दिनों की तेज बारिश से जिले के कई जगहों पर तबाही आ गयी है। रिलायंस कोल माइंस द्वारा अमलोरी में डंप की गयी ओबी बारिश के साथ बहकर आस-पास की बस्तियों में घुस गया जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। शनिवार को दिनभर लगातार हुई बारिश के कारण मलबा से ऊपर तक पहुंच गया। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा दोपहर तक में हालात ऐसे हो गये प्रभावित घरों के लोगों का आना-जाना हो गया। ग्रामीणों के साथ ही इनके मवेशी भी घुटने तक के मलबे में घुसकर आ-जा रहे थे।
ये भी पढ़ें –OnePlus ने लॉन्च किया 133W वाला फास्ट चार्जिंग वाला यह स्मार्टफोन
इन घरों में रहने वाले करीब 30 35 ग्रामीण भी ओवी के मलबे में गए। इनमें बूढ़े, बच्चे, महिलाएं व आदि सभी शामिल बताए जा रहे सभी परिवार साहू समाज के बताए जा रहे से ओबी के मलबे में परिवार समेत फंसे ग्रामीणों के घरों में खाने-पीने और ग्रहस्थी की सामग्री भी तबाह हो गई है, जिससे उनके खाने-पीने में भी समस्या आ रही है। ये स्थिति रात करीब 10 बजे तक की है। कंपनी की जेसीबी लौटी, प्रशासन के मलबे को हटवाने लगा। लेकिन कहीं-कहीं बहाव इतना तेज था कि जेसीबी ही बहने लगी। इस कारण जेसीबी का चालक भी भयभीत हो गया और मशीन समेत वहां से चला गया। इसके बाद शाम तक में जिला प्रशासन भी हरकत में आया लेकिन तब तक में अंधेरा हो गया था। मुख्यालय से एसडीएम, तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले की एक टीम अमलोरी बस्ती के लिए भेजी गई, जहां ग्रामीण ओबी के मलबे में फंसे थे।
ये भी पढ़ें –Yamaha ने लांच की ऐसी बाइक के युवाओं के दिलों पर कर लिया कब्जा
पीड़ित ग्रामीणों तक पहुंचने के पहले ही प्रशासनिक अमले की टीम के वाहन ओबी के मलबे में फंस गए। इसलिए वाहनों को जेसीबी से निकालने का प्रयास जारी रहा और टीम पैदल ही पास के सुरक्षित स्थान तक पहुंची। के कई। यह मुहेर किनारे साथ घुटने है कि थे कि बंद फंस पुरूष हैं। ये बताया जा रहा है कि मलबे में फंसे ग्रामीणों तक पहुंचे एसडीएम और टीआई उन्हें वहां से सुरक्षित चलने के लिए मनाने में जुटे रहे, क्योंकि वे ग्रामीण अपने घर को छोड़कर जाना नहीं चाह रहे थे।
ये भी पढ़ें –दमदार माइलेज के साथ Bajaj में लॉन्च किया यह बाइक
इसका कारण ये बताया जा रहा है कि ये लोग मुआवजा नहीं मिलने का आरोप लगा रहे थे। रात करीब 9-10 बजे तक मौके पर खुद एसडीएम सुजन वर्मा व नगर निगम कमिश्नर डीके शमां सहित टीआई अशोक सिंह परिहार पुलिस बल के साथ व अन्य आला अधिकारियों का भी दल पहुंच गया था। ये सभी लोग मलबे में फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू कर निकालने की योजना तैयार करने की माथापच्ची में जुटे रहे। रात करीब 9.30 बजे तक की स्थिति ये रही कि जेसीबी के साथ टीआई वैढ़न, एसडीएम, तहसीलदार व अन्य लोगों की एक टीम मलबे में फंसे ग्रामीणों तक गई थी और दूसरी टीम को नगर निगम कमिश्नर के साथ वहां से दूर ही रोक दिया गया था।