Singeauli News : प्लाजा को गिराने की वसूली अधिकारियों से हो

By
On:

सिंगरौली। संयुक्त व्यापार मंडल बैढ़न ने आज दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही प्लाजा को लेकर के कलेक्टर एवं सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह के अतिथि में विशेष चर्चा की गई।

कलेक्टर ने ननि कमिश्नर को निर्देशित किया कि जो भी उस समय के इंजीनियर, एसडीओ और ठेकेदार रहे हो उनसे दुकानों की वसूली की जाए तथा जो भी प्लाजा को गिराने में पैसे खर्च हो उसकी भी वसूली की जाए और व्यापारियों को एक महीने के अंदर अस्थाई दुकान काली मंदिर में बनाकर दी जावेगी तथा प्लाजा की दुकानों के बनने तक व्यापारी अस्थाई दुकान पर रहेंगे।

नए सिरे से प्लाजा का निर्माण होने पर उन्हें वरीयता के आधार पर 39 दुकानों को पुराने नियमों शर्तों के अनुसार दी जावेंगी तथा जो किरायेदारी में दुकाने थी उन्हे भी जगह प्लाजा में नये नियमों के तहत दुकाने दी जावेंगी। आज के बैठक में ननि कमिश्नर साहब ,विधायक रामनिवास शाह, विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह ,भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह , ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, वार्ड 42 के पार्षद संतोष शाह, संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजाराम केसरी, उपाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, अभिलाष जैन, सचिन, अजय जायसवाल , कोषाध्यक्ष अनिल सोनी, सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविकांत सोनी, प्रमोद जैन, रामचंद्र सोनी समस्त व्यापारी कलेक्टर से चर्चा करने एवं ज्ञापन सौंपने में शामिल रहे।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV