सिंगरौली। विगत दिनों कोलकाता के आरजे हॉस्पिटल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या एवं दुष्कर्म को लेकर समूचे भारत के लोग आक्रोशित है।
आम जनमानस से लेकर समाजसेवी संस्थाएं, देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, सिने कलाकार सहित अनेक राजनैतिक पार्टी इस भीषण कांड को लेकर सड़क पर उतर चुका है।
जिले का जनमानस भी सड़क पर निकल कर पीडित के लिए न्याय मांग रहा है। इसी संदर्भ में जिले की समाजसेवी संस्था स्पंदन 22 अगस्त को इस निर्मम हत्या और दुष्कर्म के विरोध में दोपहर तीन बजे अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट तक एक विशाल रैली का आयोजन करने जा रही है।