पटाखा फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, पांच पटाखा गोदाम को किया गया सील

By
On:

मध्य प्रदेश के बैतूल के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन का मामला सामने आया है. फैक्ट्री में 60 किलो बारूद और 25,000 अवैध रूप से निर्मित रस्सी बम पाए गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री के पांच गोदामों को सील कर दिया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में गंज थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने करीब चार लाख रुपये के अवैध पटाखे भी जब्त किये. 15 किलो बारूद के लाइसेंस के बावजूद फैक्ट्री में 60 किलो बारूद का इस्तेमाल किया जा रहा था।

इसके अलावा पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि नाबालिग बच्चों से काम कराया जा रहा था. पुलिस ने फैक्ट्री चलाने वाले राजेश दरवई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फैक्ट्री के मालिक अनिल दरवई की तलाश जारी है. फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी से लोगों की जानमाल को खतरा होने की आशंका है.

निश्चल झारिया, पुलिस अधीक्षक (एसपी), बैतूल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक पटाखा फैक्ट्री में लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिसमें लाइसेंस में निर्धारित मात्रा से अधिक बारूद और पटाखे मिले। इसके साथ ही नाबालिग बच्चों से काम करवाए जाने का भी खुलासा हुआ। पुलिस ने बारूद बनाने की सामग्री भी जब्त की है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV