कार चुराकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा

By
On:

मैहर पुलिस की सतर्कता के चलते जबलपुर से car चोरी कर भागे बदमाश को चोरी की कार सहित धर दबोचा गया। इस मामले में फरार आरोपी की तलाश करने के साथ ही कुंडली खंगाली जा रही है।

पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कंट्रोल रूम मैहर को जबलपुर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 52 जेडए 9786 को जबलपुर से चोरी करके भागा है, कंट्रोल रूम मैहर में पदस्थ प्रधान आरक्षक विकास द्विवेदी द्वारा मैहर जिले के समस्त थानों को अलर्ट किया गया। एवम कार में जीपीएस सिस्टम लगा होने से उक्त कार की लोकेशन लगातार लेते हुए सभी थानों को निरंतर अवगत कराया जाता रहा।

कार की लोकेशन कटनी मैहर एनएच 30 रोड पर पाये जाने से थाना प्रभारी अमदरा निरीक्षक संजय दुबे द्वारा अपने स्टाफ के साथ एनएच 30 रोड पर लगातार पेट्रोलिंग करते हुए, नयागांव सुहौला के पास स्थित सरदार पेट्रोल पंप के पास से स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक स्क्क 52 9786 को बरामद किया गया। कार के पास खड़े दो व्यक्ति आपस में बातें कर रहे थे जो पुलिस की उपस्थिति का आभास होने पर भागने का प्रयास किए जिसमें से एक व्यक्ति को स्टाफ की सहायता से पकड़ लिया गया, एवम एक व्यक्ति अंधेरे में भागने में सफल रहा।

पकड़े हुए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम सिराज अहमद पिता शेख इस्लाम निवासी कटनी का होना बताया, साथ ही बताया है कि जुल्फिकार नाम का व्यक्ति कार क्रमांक एमपी 52 जेडए 9786 को जबलपुर से चोरी कर उसे कार बिकवाने व बदले में 50,000/ रुपए कमीशन देने के लिए कह रहा था। चोरी की कार के बरामद होने पर जप्त कर, आरोपी सिराज को थाना लाया गया। थाना के रिकॉर्ड के अवलोकन से आरोपी सिराज का चोरी के अन्य अपराधों में भी संलिप्त होना पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया गया। आरोपी के विरुद्ध कटनी जिले में भी चोरी, मारपीट एवम अन्य धाराओं के कई अपराध पंजीबद्ध हैं।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV