पुलिस ने नाबालिक को फर्जी ऐप से धोखाधड़ी करने के मामले में पकड़ा

By
On:

मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर की सिविल लाइन पुलिस ने फर्जी फोन पे ऐप की मदद से लोगों से ठगी करने वाले एक नाबालिग को पकड़ा है। आरोपी दुकानों से सामान खरीदकर क्यूआर कोड स्कैन करते थे और फिर फर्जी ट्रांजैक्शन कर दुकानदारों को चूना लगाते थे।

फर्जी ट्रांजैक्शन कर रसीद दिखाकर धोखाधड़ी

जानकारी के मुताबिक, 5 सितंबर को आरोपी लड़के ने दुकानदार से सामान खरीदा, क्यूआर कोड स्कैन किया और फर्जी ट्रांजैक्शन की रसीद दिखाकर धोखाधड़ी की. दुकानदार की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच में पता चला कि उसी किशोर ने एक अन्य दुकानदार के साथ भी इसी तरह की धोखाधड़ी की थी।

जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध किशोर से पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि वह दुकान पर जाता था, क्यूआर कोड स्कैन करता था और दुकानदार को ट्रांजैक्शन का मैसेज दिखाकर सामान ले लेता था. उक्त किशोर के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त कर कार्रवाई की जा रही है. किशोर के मोबाइल फोन में एक एप्लिकेशन मिला है, जो फर्जी ट्रांजैक्शन आईडी और यूटीआर दिखाता है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. ऐसा करने वाले अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV