चार वर्ष से फरार वारंटी को पुलिस ने निगाही से किया गिरफ्तार

By
On:

सिंगरौली। बाइक चोरी के मामले में चार वर्ष से फरार आरोपी को जयंत पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05-07- 2020 को सूचना मिली कि कस्बा जयंत में एक व्यक्ति 03 नग मोटर सायकल होण्डा साइन, हीरो होण्डा स्पेण्डर प्लस एवं पैशन प्रो० काले रंग को लेकर जा रहा है,

जिसे रोककर नाम पता पूछा गया जो अपना नाम करण उर्फ पवन उर्फ चीका पिता बसंतराम साकेत निवासी निगाही कालोनी थाना नवानगर जिला सिंगरौली का रहने वाला बताया एवं उसके पास से बरामद मोटर सायकिलो के संबंध में दस्तावेज चाहा गया लेकिन उसके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया है, जिसे चौकी जयंत के इस्त० क्र.- 01/20 धारा 41 (1-4) जा0 फौ0 379 भादवि में जप्त किया गया है, उक्त प्रकरण के वाहन मालिको की तलास की गई,

जो दस्तयाब हुए जिन्हे माननीय न्यायालय के आदेश से वाहनो को सुपुर्द किया गया। प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर प्र०क०- 2010/20 दिनांक-08.11.2020 पर पेश किया गया है, उक्त प्रकरण में वारंटी करण उर्फ पवन उर्फ चीका पिता बसंतराम साकेत निवासी निगाही कालोनी थाना नवानगर जिला सिंगरौली से लगातार फरार था, जिसे आज दिनांक को पुलिस चौकी जयंत की वारंटी टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि उत्तम सिंह, राजवर्धन सिंह परिहार, प्र०आर०-कुनाल सिंह, बीरेन्द्र पटेल, विष्णु रावत, आर०-दीपक यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV