शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने के नाम पर युवक से की 19 लाख 50 हजार की ठगी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By
On:

देश में साइबर ठग हाईटेक होते जा रहे हैं और ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से आ रहा है जहां एक युवक के साथ 19 लाख 50 हजार रुपए की साइबर ठगी का मामला राजस्थान के पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अब पुलिस आरोपी को लेकर जबलपुर पहुंच गई है, पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता दीपांशु गुप्ता को एक ऑनलाइन लिंक मिला, जिसके जरिए उन्हें शेयर ट्रेडिंग में पैसा दोगुना करने के नाम पर संदेश मिले।

जब युवक ने इस लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से 19 लाख 50 हजार रुपये गायब हो गए. शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत राज्य साइबर पुलिस से की. पुलिस टीम ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी राजस्थान का रहने वाला है. इसलिए पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान रवाना हो गई और रविवार को जबलपुर पहुंची।

पुलिस जांच कर रही है कि धोखाधड़ी के तार कहां से जुड़े हैं

शिकायतकर्ता ने जिस बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे वह विकास यादव नाम के युवक का है। पुलिस ने विकास यादव की लोकेशन राजस्थान में ट्रेस की और उसे गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. विकास यादव के खाते से 10 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन भी पाया गया है. फिलहाल पुलिस जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फर्जीवाड़े के तार कहां-कहां से जुड़े हैं.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV