सतना। पढाई के दौरान युवती का परिचय युवक से हुआ, युवक ने शादी करने का प्रस्ताव दिया। युवक पर भरोसा कर युवती ने शादी के लिए सहमति जता दी लेकिन युवक ने शादी की सहमति लेकर युवती का दैहिक शोषण किया। तीन साल तक संबंध बनाए और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया।
पीड़ित युवती की शिकायत पर एफ आईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मैहर निवासी 26 वर्षीय युवती काफी समय से सतना में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वर्ष 2022 में उसकी पहचान आशीष से हुई, जान- पहचान प्यार में बदल गया, आशीष ने विवाह का प्रस्ताव रखा जिस पर युवती राजी हो गई।
विवाह करने का भरोसा देकर आशीष लगातार युवती का दैहिक शोषण करता रहा। समय बीतता गया, तीन साल हो गए, युवती ने जब विवाह के लिए दबाव बनाया तो पिछले दिनों आशीष ने इंकार कर दिया। विवाह के नाम पर दैहिक शोषण की शिकार हुई पीड़ित युवती रविवार को सिटी कोतवाली पहुंची।
शिकायत पर धारा 69 और 351 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। टीआई कोतवाली शंखधर द्विवेदी ने बताया कि सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपी आशीष उर्फ आदर्श जायसवाल पिता श्रीनिवास जायसवाल निवासी पोड़ी थाना नागौद को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।