Singrauli पुलिस विभाग में हुआ आंशिक फेरबदल

By
Last updated:

शनिवार देर शाम Singrauli पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने पुलिस विभाग में आंशिक फेरबदल करते हुए तीन उपनिरीक्षकों को नवीन कार्यभार सौंपा है।

प्रशासनिक दृष्टिकोण से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए खुटार चौकी प्रभारी रहे उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार को जयंत की कमान सौंपी गई, वहीं जयंत चौकी प्रभारी रहे अभिषेक पाण्डेय को पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं गोनर्रा सहायता केंद्र से उपनिरीक्षक साहबलाल सिंह को खुटार चौकी की कमान सौंपी गई है।

सुधाकर सिंह परिहार ने जहां देर शाम जयंत चौकी पहुँचकर पद्भार ग्रहण किया वहीं साहबलाल सिंह ने भी खुटार चौकी की कमान संभाली।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV