ब्लास्टिंग के कारण जर्जर हुए मकान का हिस्सा बरसात में गिरा

By
Last updated:

मोरवा के अधिकांश मकान एनसीएल के ब्लास्टिंग के कारण जर्जर स्थिति में हो गए हैं। ऐसे में लगातार हो रही बरसात से मकानों के धराशाही होने का खतरा बना हुआ है। शनिवार सुबह भी भगत सिंह कॉलोनी स्थित मनमोहन शर्मा पिता लक्खाराम शर्मा के मकान का एक हिस्सा बरसात के कारण गिर गया। गनीमत यह रही कि उसे समय उस कमरे में कोई नहीं था। बताया जाता है कि मकान के पिछले हिस्से में बने कमरे में मनमोहन शर्मा के भाई विपिन शर्मा सोया करते है, परंतु नाइट शिफ्ट में ड्यूटी होने के कारण वह घर पर नहीं थे। सुबह करीब 4:30 बजे जब यह घटना घटी तो उनके परिजनों ने उन्हें सूचित किया।

घर पहुंच के घर की स्थिति देख वह आवाक रह गए। घर के एक हिस्से की दीवार पूरी तरह धराशाही हो गई थी, जिस कारण पीछे की दीवार समेत एक कमरे में रखा टीवी, कंप्यूटर समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान का पिछला हिस्सा जो गिरा वह टीन सेड से छाया हुआ था परंतु मकान के दूसरी तरफ भारी मात्रा में जल भराव हो गया था। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस कारण नींव कमजोर हो गई होगी जिससे यह हादसा पेश आया।

वहीं दूसरी ओर बूढ़ी माई रोड के आगे हरामी चौराहा के पास भी एक बैगा के कच्चे मकान ढह जाने की खबर है। जानकारी मिल रही है कि इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ है परंतु इस तरह हो रहे संपत्तियों के नुकसान से लोग चिंतित हैं।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV