ढोटी में लकड़बग्घा के आने से ग्रामीणों में हड़कंप

By
On:

सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ढोंटी में मकाई में भिंडी के खेत मे लकड़बग्घा के धमक से खेत मालिक सहित आस पास के रहवासियो के बीच हड़कंप मच गया। फॉरेस्ट की रेस्क्यू टीम के जाने से पूर्व तक स्थानीय उसे तेंदुआ मान कर काफी डरे सहमे थे। सोमवार की रात आया और रात भर मकाई के खेत मे रहने के बाद मंगलवार की दोपहर घने मकाई व भिंडी का फायदा उठा चला गया।

रेस्क्यू के लिए टीम के साथ ढोंटी पहुंचे बैढ़न वन रेंजर भीम सेन वर्मा ने बताया की उन्हें खेत मालिक राम लल्लू शाह से आज 1 बजे सूचना मिली की उनके मकाई के खेत मे एक तेंदुआ बैठा है।

सूचना के बाद वैढन बीट प्रभारी महेंद्र तिवारी, मेढोली बीट प्रभारी बद्री शुक्ला, नवानगर बीट प्रभारी संतोष शुक्ला व ऋषि हिमांशु दूधीचुआ बीट प्रभारी सहित उड़नदस्ता की टीम लेकर पहुंचे और पुरे खेत का रेस्क्यू किया जहाँ तेंदुआ तो नही मिला।

लेकिन ग्रामीणों के मन मे तेंदुआ के धमक की शंका को दूर किया। वन रेंजर श्री वर्मा के अनुसार खेत मे मिले निशान से स्पष्ट हुआ ।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV