पन्ना। हरी सब्जियों के दाम पूरे जिले में आसमान को छू रहे हैं सामान्य या गरीब लोगों को एक टाइम भी सब्जी बनाने के लिए सोचना पड रहा है जिले में दो सप्ताह पहले तक जो टमाटर 30 रूपये प्रति किलो बिक रहा था, आज उसके भाव 50-60 रूपये तक पहुंच गए हैं इसी प्रकार प्याज के दाम 30 रूपये से बढ़कर 60 रूपये पर पहुंच गए हैं।
हरी सब्जियों की कीमत में उछाल आने से अन्य सब्जियों की कीमत में भी उछाल देखने को मिल रहा है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में सब्जियों के भाव तभी कम होंगे जब स्थानीय किसानों की सब्जियां बाजार में आना शुरू हो जाएंगी। ये हैं बाजार में सब्जियों का हालः- शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन लगने वाली हाट बाजार में टमाटर 60 और प्याज 60 रूपये प्रति किलो बिक रही है।
वहीं, लहसुन 400 रूपये, शिमला मिर्च 120 रूपये, हरी मिर्च 80 रूपये, अरबी 60 रूपये, बरवटी 40 रूपये, पालक 40 रूपये, भिंडी 60 रूपये खीरा 40 रूपये और आलू 35 रूपये प्रति किलो बिक रहा है। इन प्रमुख हरी सब्जियों में यह उछाल इसलिए आया है कि बीते दिनों जिले के किसानों द्वारा उगाई सब्जियां कम हो गई हैं। इसलिए स्थानीय उत्पादन की आवक कम हो गई है। अब जिले के किसान इन सब्जियों की बोवनी अपने खेतों में कर रहे हैं।
इस वजह से बढ़े दाम
अगले एक सप्ताह तक स्थानीय सब्जियां बाहार में नहीं आएंगी और कीमत कम नहीं होने की उम्मीद है। कुछ लोगों से इसके बारे में पूछा गया, तो उनका कहना था कि जिले के बाहर से आने वाली सब्जियों परिवहन के कारण थोक बाजार से महंगी बिक रही है। इसलिए लोकल मार्केट से भी इनके रेट अधिक हैं, लोगों को कुछ और दिनों तक महंगाई की ये मार झेलनी पडेगी। किसानों ने बताया कि बारिश के समय बोई गई सब्जियों का समय पूरा हो गया इसलिए स्थीनीय सब्जियों की आवक घट गई है। वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्र के किसान सब्जी की सफल लगा रहे हैं। जिसका उत्पादन आने वाले दिनों में मिलने की उम्मीद है।