OnePlus ने लांच किया यह सस्ता स्मार्ट Watch, जाने क्या है शानदार फीचर

By
Last updated:

oneplus में लॉन्च किया स्मार्ट वॉच मैं यह शानदार फीचर जायरोस्कोप सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, ऑप्टिकल पल्स ऑक्सीमीटर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, बैरोमीटर और लाइट सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें L1+L5 डुअल फ्रीक्वेंसी जीपीएस है।

इसके अलावा वॉच में 5.3 ब्लूटूथ सपोर्ट है, जो एंड्रॉइड डिवाइस के साथ कंपेटिबल है, लेकिन यह iOS डिवाइस को सपोर्ट नहीं करता है। मुझे वनप्लस वॉच 2आर का ब्लैक कलर वेरिएंट मिला। इसके साथ ही बॉक्स में एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग केबल, सुरक्षा और वारंटी की जानकारी के लिए यूजर मैनुअल दिया गया है। घड़ी की पैकिंग अच्छे तरीके से की गई थी, जिससे इसके खराब होने का खतरा कम हो जाता है।

वनप्लस वॉच 2R का डिज़ाइन

इस smartwatch में राउंड डायल डिजाइन दिया गया है। मैट फिनिश के कारण यह घड़ी प्रीमियम लुक के साथ आती है। इसमें उंगलियों के निशान भी नहीं दिखते. इसमें 5ATM + IP68 वॉटर रेजिस्टेंस है, यानी आप इसे तैराकी के दौरान पहन सकते हैं। इसकी स्क्रीन पर 2डी ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

OnePlus Watch 2R का कीमत

वनप्लस वॉच 2आर की कीमत 17,999 रुपये है

 

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

2 thoughts on “OnePlus ने लांच किया यह सस्ता स्मार्ट Watch, जाने क्या है शानदार फीचर”

Leave a Comment

Live TV