सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्रांगर्त ग्राम पंचायत कसर में खुले बोरवेल में सोमवार की सायं एक तीन वर्षीय मासुम बच्ची खेलते खेलते गिर गई। इसके बाद उसके परिजनों समेत जिले के आला अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया। इसके बाद जिले के कलेक्टर, एसपी समेत अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर बच्ची को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेसक्यू आपरेशन चलाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंटू शाहू की 3 वर्षीय पुत्री सौम्या साहू सायं करीब 4 बजे बकरी के बच्चे के साथ खेलते खेलते घर के समीप खेत में खुले बोरवेल में गिर गई। वहां पर मौजूद लोगों द्वारा 25 फीट गहराई में बच्ची के फंसे होने का अंदेशा व्यक्त की गई है। लेकिन बच्ची किस पोजिसन में कहाँ और किस हालात में फसी है, इसका पता नही चल सका है। मासूम बच्ची के खुले बोरवेल में फंसे होने की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर चंद्र्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता, निगमायुक्त डी के शर्मा के साथ ही रेसक्यू टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जूट गये हैं। मौके पर मौजूद आला अधिकारियों द्वारा प्रयास किया जा रहा है किसी भी हालत में बच्ची को सही सलामत निकाला जा सके, इसके लिए सारी प्रक्रियाए की जा रही है। बचाव कार्य में 4 जेसीबी मशीन, एंबुलेंस के साथ ही एनसीएल की एक टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जूट गयी है। बताया जा रहा है वर्षों पहले बोरवले कराने के बाद उसमें केसिंग नही डाला गया था, जिसकी वजह से यह घटना घटी है। अधिकारियों की माने तो कई वर्ष पूर्व बोर कराकर खुला छोड़ दिया गया था, जिसकी वजह से घटना घटित हुई है। जबकि कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया गया था कि किसी भी पोजिशन में बोरवेल को खुला नही रखा जाय। मौके पर सुरक्षा एवं बचाव की दृष्टि से बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा, कसर चौकी प्रभारी रामायण द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में पुलिस एवं हजारो की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद हैं।
आज ही था सौम्या का जन्मदिन
सौम्या के पिता पिंटू ने बताया कि आज ही उनकी बच्ची का जन्मदिन था और यह दुर्घटना घट गई। स्थानीय लोग, जिला प्रशासन समेत उसके परिजन सौम्या की सकुशल वापसी की राह देख रहे हैं।
एनडीआरएफ की टीम वाराणसी से रवाना
इस घटना को लेकर जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद ली है। एनडीआरएफ की टीम वाराणसी से आज शाम रवाना हो गई है, जिन्होंने रास्ते से ही राहत कार्य को लेकर के दिशा निर्देश जारी किया। कयास लगाए जा रहे हैं कि देर रात टीम पहुंच जाएगी और उनके द्वारा बच्ची का सकुसल रेस्क्यू कर लिया जाएगा।