सतना. शुक्रवार को मैहर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब रेलवे ट्रैक के बगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा गया. मृतक की पहचान सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के तौर पर हुई. पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच कार्रवाई की जा रही है.
शुक्रवार की सुबह मैहर में पूर्व विधायक स्व. वृंदावन बड़गैयां के घर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना जीआरपी मैहर व कोतवाली पुलिस मैहर को मिली.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी करते हुए मृतक की पहचान करने की कोशिश की. लेकिन वहां पर कोई भी व्यक्ति मृतक को पहचान नहीं सका. जिसे देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मुर्चरी में भेज दिया. वहीं पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई शुरु कर दी गई. लेकिन कुछ देर बाद ही मृतक की पहचान रामजी शर्मा पिता भागवत प्रसाद शर्मा उम्र 74 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 19 देवधरा मैहर के तौर पर हुई.
सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर पहचान की. परिजनों के अनुसार मृतक रामजी शर्मा पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे. वहीं पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया वृद्ध की मौत ट्रेन से गिरने के कारण माना जा रहा है. लेकिन विस्तृत पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. वहीं पुलिस द्वारा परिजनों से भी घटना के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.