ओला के फाउंडर भावेश अग्रवाल ने कंपनी के कार्यक्रम संकल्प 2024 में कई बड़े एलान किए. भावेश अग्रवाल ने बताया कि ओला कैब्स का नाम बदलकर अब ओला कंज्यूमर कर दिया गया है!
भावेश ने ओला कैब्स को लेकर कहा कि वो मेरा पहला प्यार है और ओला कृत्रिम हमारा सबसे युवा प्रोडक्ट है. ओला कैब्स को लेकर जानकारी देते हुए भावेश ने आगे बताया कि कंपनी की ओर से लॉयल्टी प्रोग्राम चलाया जाएगा. इस प्रोग्राम का नाम ओला कॉइन्स होगा.
संकल्प में कई बड़े एलान
भावेश ने आज संकल्प 2024 कार्यक्रम में कहा कि हमारा भविष्य बनाना हमारा संकल्प है. हम इसे दूसरों पर नहीं छोड़ सकते हैं. ओला अब 14 साल पुराना समूह है. हमारे 14 सालों में हमने बहुत कुछ देखा है. हमने नंबर वन राइड हेलिंग कंपनी, इलेक्ट्रिक कंपनी बनाई है और अब हम नंबर वन् ढ कंपनी बना रहे हैं भावेश ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य अपने सपनों का भारत बनाना है.